मधुबनी शहर में दो जगहों परलगता है इंद्रपूजा मेला
Advertisement
इंद्रपूजा में प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता
मधुबनी शहर में दो जगहों परलगता है इंद्रपूजा मेला जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता अब जिलेभर के लोगों पर भारी पड़ रहा है. जैसे – जैसे मेला का दिन आगे बढ़ता जा रहा है, मेला देखने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ती […]
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता अब जिलेभर के लोगों पर भारी पड़ रहा है. जैसे – जैसे मेला का दिन आगे बढ़ता जा रहा है, मेला देखने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही परेशानी भी लोगों से चार कदम आगे ही चल रहा है. वहीं दूसरी ओर इससे निपटने के लिये न तो नगर प्रशासन ही सामने आ रहा है, न पुलिस महकमा और न ही जिला प्रशासन. मानों लोगों की इस परेशानी से प्रशासनिक अधिकारी को कोइ सरोकार नहीं रह गया है. जो हालात हैं उसमे कब कौन सी घटना घट जाये यह कहा नहीं जा सकता.
शहर में इन दिनों शाम पांच बजे के बाद जैसे शहर थम जाता हो वैसा नजारा शहर के हर मुख्य सड़कों पर दिखाई देने लगता है. सड़क जाम से चारों ओर अफरा तफरी का मॉहौल बना रहता है. पर प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है कि जाम से शहर वासी एवं शहर में बाहर से आने वाले लोगों को निजात दिला सकें. शाम में सड़क जाम की मुख्य वजह जिला मुख्यालय में हो रहे इंद्र पूजा में आने वाले श्रद्धालु के कारण बाहरी लोगों एवं वाहनों का आना है.
दूसरी वजह से निजी बस स्टैंड के बसों का सड़क पर लगना है. आलम यह है कि लोग बाइक एवं पैदल को गलियों में घुसा देते हैं. सड़क पर ई रिक्सा, ऑटो एवं छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.
सड़क पर लगती है बस : स्टेशन रोड, गंगा सागर चौक, मालगोदाम रोड सहित अन्य सड़कों पर लगने वाली जाम का मुख्य वजह माल गोदाम सड़क के एक ओर लगने वाली निजी बस है. माल गोदाम रोड पर गंगासागर चौक से गोशाला चौक तक सड़क के एक किनारे निजी बस स्टैंड का बस अनधिकृत रूप से लगा रहता है इस कारण सड़क वन वे हो जाता है.
वन वे होने के कारण लोगों को घंटों रोड जाम का सामना करना पड़ रहा है. 10 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले इंद्र पूजा समारोह शहर के दो स्थानों पर होता है. सूड़ी स्कूल के मैदान एवं गंगासागर परिसर में होने वाले पूजा में जिले के दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने छोटे बड़े वाहनों से आते हैं. इन वाहनों को सड़क के किनारे लगाकर श्रद्धालु पूजा पंडाल में दर्शन करने जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement