सफाई के लिए लिच्छवी व भोजन को मेसर्स सुविधा का हुआ चयन
3 Sep, 2019 12:46 am
विज्ञापन
मधुबनी : साफ सफाई, पथ्य आहार व कपड़ा धुलाई के चयनित आउट सोर्सिंग एजेंसी के एकरारनामा की अनुशंसा डीएम द्वारा कर दी गयी. जिसके नये एजेंसी से एकरारनामा करने की स्वास्थ्य विभाग की कवायद शुरू कर दी गयी. वर्तमान में पुष्प भारती एजेंसी द्वारा सदर अस्पताल की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. इधर […]
विज्ञापन
मधुबनी : साफ सफाई, पथ्य आहार व कपड़ा धुलाई के चयनित आउट सोर्सिंग एजेंसी के एकरारनामा की अनुशंसा डीएम द्वारा कर दी गयी. जिसके नये एजेंसी से एकरारनामा करने की स्वास्थ्य विभाग की कवायद शुरू कर दी गयी. वर्तमान में पुष्प भारती एजेंसी द्वारा सदर अस्पताल की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है.
इधर साफ-सफाई का आलम यह है कि पूरा परिसर झाड़ झंखाड़में तब्दील हो गया है. अस्पताल परिसर का कोई ऐसा जगह नहीं हैं. जहां झाड़ झंखार न उगा हो. इसके साथ ही ओपीडी सहित सभा कक्ष स्थित शौचालय की स्थिति इतनी दयनीय है कि चिकित्सक व कर्मी सहित मरीज भी इन शौचालयों में जाने से भी परहेज करते हैं. ओपीडी के कई कर्मियों ने बताया कि शौचालय में साफ सफाई की तो व्यवस्था लचर है ही साथ ही इतना दुर्गंध आता है कि वहां एक मिनट भी नहीं रूका जा सकता है. जबकि साफ सफाई के नाम पर प्रति माह लगभग दो लाख रुपये का विपत्र भुगतान एजेंसी को किया जाता है.
समाहरणालय के सभा कक्ष में 5 मार्च 19 में साफ सफाई सेवा के लिए प्राप्त कुल 13 निविदाओं के तकनीकी मूल्यांकन के क्रम में पांच निविदाओं को निरस्त किया गया. शेष 8 निविदाओं को डीएम द्वारा गठित क्रय चयन समिति द्वारा खोला गया. जिसके आधार पर प्राप्त न्यूनतम दर 2.20 रुपये प्रति वर्ग मीटर मेसर्स लिच्छवी फाउंडेशन का पाया.
जिस आधार पर एजेंसी का चयन किया गया. वहीं पथ्य आहार आपूर्ति सेवा के लिए मेसर्स सुविधा को प्रति मरीज 79 रुपये प्रति दिन के दर के लिये जिम्मेदारी दी गयी. इसी प्रकार जबकि कपड़ा धुलाई के लिए मेसर्स दीपक श्री फाउंडेशन पाया गया. जिसका न्यूनतम दर छोटे कपड़ों के लिए 3.55 रुपये और बड़े कपड़ों के लिए 7.95 रुपया पाया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










