30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक के झोले में रखी मिली नवजात

बाबूबरही : केंद्र व राज्य सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं लागू कर रही हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट ही है. थाना क्षेत्र के भूपट्टी गैस गोदाम से उत्तर पीरही जाने वाले रास्ते में सोमवार को एक पेड़ के निकट प्लास्टिक के झोले में एक नवजात बच्ची पायी गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष […]

बाबूबरही : केंद्र व राज्य सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं लागू कर रही हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट ही है. थाना क्षेत्र के भूपट्टी गैस गोदाम से उत्तर पीरही जाने वाले रास्ते में सोमवार को एक पेड़ के निकट प्लास्टिक के झोले में एक नवजात बच्ची पायी गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार को किसी ने मोबाइल पर दी.

उन्होंने आनन-फानन में बाबूबरही सीएससी से संपर्क कर एंबुलेंस को भेजा. जहां से उक्त बच्ची को लाया गया. मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नंदलाल महतो ने इसे एनआईसीयू में रख इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने कहा कि बच्ची स्वस्थ है. लेकिन वजन कम है. नवजात बच्ची को दूध के साथ कई जरूरी दवा भी दे दी गयी है.

उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा जाएगा. लोगों का कहना है कि एक प्लास्टिक के थैले में बच्ची को डाल पेड़ के निकट रख दिया गया था. बच्ची पर किसी राहगीर का नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बाबूबरही थानाध्यक्ष को दी. इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. लोगों ने कहा कि वह कैसी मां होगी जिसने अपने जिगर के टुकड़े को थाली में रखे कूड़े में फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें