अपराधियों ने जेवरात के साथ बाइक भी लूटी
Advertisement
पिस्टल दिखा अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख रुपये के जेवरात
अपराधियों ने जेवरात के साथ बाइक भी लूटी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के बंदरवा गाछी व बंडोलवा गांव के बीच बीते रविवार की देर शाम पहले से घात लगाये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी से बाइक की डिक्की में रखे 3 किलोग्राम […]
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के बंदरवा गाछी व बंडोलवा गांव के बीच बीते रविवार की देर शाम पहले से घात लगाये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी से बाइक की डिक्की में रखे 3 किलोग्राम चांदी व 15 ग्राम के सोने के जेबरात सहित बाइक भी लूट लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र निवासी अरुण प्रसाद दरभंगा के कमतौल थाना के कारबा गांव में शंकर ज्वेलर्स नाम की दूकान चलाते हैं. रविवार की शाम अरुण अपनी बाइक की डिक्की में तीन किलोग्राम चांदी व 15 ग्राम सोने का आभूषण रखकर शाहपुर गांव होते हुए अपने घर पुपरी लौट रहे थे. बंडोलवा गांव के समीप पहले से घात लगाये अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया. पिस्टल दिखाकर जेवरात सहित बाइक लूटकर मकिया गांव की ओर भाग गया.
घटना के बाद पीड़ित अरुण प्रसाद ने मामले की सूचना बेनीपट्टी थाने को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि शक के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पीड़ित ने बताया कि उजले रंग की एक ही अपाचे बाइक पर तीनों अपराधी सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार हो
भाग निकले.
उन्होंने लूटे गये चांदी के जेवरात की कीमत एक लाख 20 हजार और सोने के आभूषण की कीमत तकरीबन 48 हजार बताया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. लूट के इस मामले का उदभेदन शीघ्र कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement