मधुबनी : डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में बनाये जा रहे ईवीएम डिस्पैच हेतु प्रत्येक विधानसभावार बनाये जा रहे पांच काउंटरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, के द्वारा आरके कॉलेज, मधुबनी स्थित पोल्ड ईवीएम रिसिविंग केंद्र का निरीक्षण किया गया.
Advertisement
इवीएम डिस्पैच काउंटर का निरीक्षण
मधुबनी : डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में बनाये जा रहे ईवीएम डिस्पैच हेतु प्रत्येक विधानसभावार बनाये जा रहे पांच काउंटरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, के द्वारा आरके कॉलेज, मधुबनी स्थित पोल्ड […]
साथ ही मधुबनी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित बनाये जा रहे बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया. बिस्फी विधानसभा के लिए उच्च विद्यालय, रहिका में बनाये गये पोलिंग पार्टी डिस्पैच केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया. उपस्थित पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टी डिस्पैच से संबंधी कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.
विदित हो कि दिनांक 06 मई को मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम को आर के कॉलेज स्थित बज्रगृह पर संग्रहण कराया जाना है. जिसके लिए 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन से संबंधित पोल्ड ईवीएम लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहन यथा-बेनीपट्टी, हरलाखी, रहिका, बिस्फी एवं मधुबनी से आनेवाली पोलिंग पार्टी का वाहन आर,के कॉलेज, मधुबनी के मुख्य द्वार पर ही ईवीएम को उतारकर वापस आ जायेगी.
वहां संबंधित वालेंटियर और कर्मियों के द्वारा वाहन/ मजदूर के माध्यम से सभी विधानसभावार बनाये गये 20-20 ईवीएम रिसिविंग काउंटरों तक ईवीएम को पहुंचाने का कार्य करेंगी.जहां उपस्थित कर्मियों द्वारा निर्वाचन डायरी एवं अन्य सभी प्रपत्र प्राप्त कर ईवीएम को रिसिव कर बज्रगृह में सीलिंग हेतु भेजा जायेगा.
डाटा ऑनलाइन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश . जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मतदान के दिन ईवीएम संग्रहण काउंटर पर डाटा ऑनलाईन कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक विधानसभावार और अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति का निदेश जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया. ताकि ईवीएम संग्रहण के दौरान ऑनलाईन डाटा अपलोड कार्य तेजी से हो सके.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आरके कॉलेज, मधुबनी में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष को मतदान के दिन विशेष रूप से ट्रैफिक प्लान बनाकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निदेश दिया गया. उनके द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के तहत विभिन्न स्थानों पर रूट लाईन हेतु जिला पदाधिकारी, मधुबनी से चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान के दिन रूट लाईन हेतु 60 चौकीदारों की सेवा उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी. साथ ही थानाध्यक्ष को कहा गया कि वे रूट लाइनिंग के लिए एनएसएस/ स्काउट गाईड तथा एनसीसी के अच्छे वोलेंटियर की भी सेवा ले सकते हैं. इस मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, विकास कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अशोक त्रिपाठी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement