बेनीपट्टी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में दरभंगा में इलाज किया जा रहा है.
घायल युवक की पहचान जाले थाना के मजरा गांव निवासी संजू सिंह के रूप में की गयी है. इस संबंध में फुलवरिया गांव निवासी सत्येंद्र राय ने आरोपित युवक के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने युवक के पास से बरामद पिस्टल भी पुलिस को सौंप दिया. युवक की माने मामला प्रेम प्रसंग का है.
युवक ने बताया कि एक लड़की के साथ पिछले तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की ने रविवार की शाम फुलवरिया स्थित एक तालाब के पास आने को कहा था. वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की. जिससे वह बेहोश हो गया. पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.