बेनीपट्टी : क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडराने और तेज हवा चलने से लोग दिन भर घरों में दुबके रहे. हर पल मौसम बदलते रहा. कभी तेज हवा तो कभी काले बादलों के बीच बारिश से लोग परेशान दिखे. देखते ही साढ़े बारह बजे के करीब तेज आंधी तूफान आ गया. सड़कों पर उड़ रहे धूल से परेशान लाग जहां तहां मुंह ढ़ककर खड़े रहे.
लोगों ने बताया कि तेज आंधी तूफान के साथ हुए ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को बर्वाद हो गया. बारिश और ओला से गेंहू के दाने खेत में ही झड़ गये. लोगों ने बताया कि आंधी पानी और ओला गिरने से आम, लीची आदि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश में सड़कों पर बने गड्ढे में जलजमाव की स्थिति बन गयी. दिन भर आसमान में बादल छाये रहा.