खजौली : क्षेत्र के कसमा मरार गांव निवासी परमेश्वर चौधरी की पत्नी जुली देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के अखिलेश चौधरी पिता भोगेंद्र चौधरी, ललित चौधरी पिता जीबछ चौधरी और भोगेंद्र चौधरी पिता सरयुग चौधरी पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की सुबह अपने घर में थे.
उसी समय गांव के ही अखिलेश चौधरी, ललित चौधरी, सरयुग चौधरी ने घर में घूस कर गाली गलौज करने लगा. जब गाली देने से मना किया तो कहा की तुम ने आम का पेड़ काटने को लेकर थाना में केस दर्ज कार्रवाई हो. इसे लेकर तुझे जान से मार देंगे. इतना कहते ही हाथ में रखे लाठी डंडा हमला कर दिया. मेरे घर मे घुस कर सर पर हमला कर दिया.
जिसमें बेहोश हो गयी. ग्रामीणों ने इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने कहा कि प्राथमिक दर्ज कर आरोपित अखिलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे आरोपित की गिरफ्तारी के लिय छापेमारी की जा रही है.