बेनीपट्टी :प्रखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. युद्धस्तर पर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, रुट चार्ट का निर्धारण, वाहन की उपलब्धता व नये मतदाताओं के बीच इपिक का वितरण का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में भेद्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की पहचान की जा रही है.
तकरीबन आठ मतदान केंद्रों पर नये सिरे से रैंप का निर्माण कराया जा रहा है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी के 33 पंचायत में से 7 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के 26 और कलुआही प्रखंड के सभी 11 सहित 37 पंचायतों को मिलाकर बेनीपट्टी विधानसभा का गठन किया गया है. बेनीपट्टी विधानसभा के 26 पंचायतों के अंतर्गत 209 और बेनीपट्टी प्रखंड के शेष 7 पंचायत जो हरलाखी विधानसभा का हिस्सा है में 53 मतदान केंद्र बनाया गया है.
जो बेनीपट्टी विधानसभा के 121 और हरलाखी विधानसभा के 28 भवनों में शिफ्ट होगा. अधिकांश मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मूलभूत सुविधा संबंधी प्रतिवेदन अनुमंडल प्रशासन को दिया गया है. सत्यापन के क्रम के भवन की हालत, पेयजल, शौचालय, रैंप व बिजली आदि की उपलब्धता सहित रुट चार्ट का निर्धारण भी शामिल है. प्रखंड कार्यालय को 6500 नये मतदाताओं को पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया गया है.