24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कचहरी सचिव के द्वितीय चरण के काउंसलिंग में 12 अभ्यर्थी चयनित

ग्राम कचहरी सचिव के 18 पद के लिए गुरुवार को नगर भवन में काउंसलिंग हुई. जिसमें 16 कचहरी चयनित सचिव को नियोजन पत्र दिया गया.

मधुबनी.

ग्राम कचहरी सचिव के 18 पद के लिए गुरुवार को नगर भवन में काउंसलिंग हुई. जिसमें 16 कचहरी चयनित सचिव को नियोजन पत्र दिया गया. वहीं, 6 कचहरी सचिव का पद रिक्त रह गया. इससे पहले ग्राम कचहरी सचिव पद के 73 पद के लिए बीते 11 अप्रैल को प्रथम चरण कि काउंसलिंग हुई थी. जिसमें 55 अभ्यर्थी को ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए चयनित हुआ था. वहीं 18 कचहरी सचिव पद रिक्त रह गया था.

कचहरी सचिव के छह पद रह गया रिेक्त

आठ प्रखंड के कचहरी सचिव के 18 पद के लिए हुई काउंसलिंग में सबसे अधिक बाबूबरही प्रखंड के पांच ग्राम कचहरी के सचिव पद के लिए हुई. अंधराठाढ़ी प्रखंड के लिए 2 ग्राम कचहरी सचिव, बिस्फी प्रखंड में 2, फुलपरास में 2, लदनियां में 3, बेनीपट्टी में 1 , पंडौल में 2 एवं मधवापुर में 1 ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए काउंसलिंग हुई. जिसमें बाबूबरही प्रखंड के भूपट्टी ग्राम कचहरी सचिव के लिए उपस्थित अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र का मिलान नही रहने के कारण काउंसलिंग नहीं हो सकी, जबकि सतधारा ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए उपस्थित अभ्यर्थी को अनुभव प्रमाण पत्र नही रहने के कारण काउंसलिंग नही हो सकी. लदनियां प्रखंड के डलोखर व मधवापुर प्रखंड के मधवापुर के लिए अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं रहने के कारण पद रिक्त रह गया. पंडौल प्रखंड के सरिसबपाही इस्ट ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए उपस्थित अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र काउंसलिंग में उपस्थित नहीं करने के कारण चयनित नहीं हुआ. फुलपरास प्रखंड के रामनगर ग्राम कचहरी पद के लिए उपस्थित अभ्यर्थी को आधार मिलान नहीं होने से होल्ड पर रखा गया. मौके पर उपस्थित कार्यपालक सहायक संजय कुमार, गणेश कुमार, सचिव अखिलेश कुमार सहित सरपंच सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel