17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : कोसी नदी में बोलेरो गिरने से छह लोगों की मौत, नेपाल जाने के दौरान कटाव के कारण बेकाबू हुई बोलेरो

मधुबनी : कोसी नदी के कटाव में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर बोलेरो के गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि मधुबनी जिले के घोघरडीहा से नेपाल घुमने के लिए जा रहे थे. वहीं, ड्राइवर को नेपाल की पुलिस ने […]

मधुबनी : कोसी नदी के कटाव में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर बोलेरो के गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि मधुबनी जिले के घोघरडीहा से नेपाल घुमने के लिए जा रहे थे. वहीं, ड्राइवर को नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के घोघरडीहा से नेपाल के विराटनगर घुमने के लिए जा रहे यात्रियों से भरी बोलेरो मंगलवार सुबह पड़ोसी देश के सुनसरी जिले में कोसी के कटाव के कारण अनियंत्रित होकर नदी में गिर पड़ी. नदी में बोलेरो के गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य यात्री घायल हो गये हैं. सभी मृतक मधुबनी जिले के घोघरडीहा इलाके के ही रहनेवाले बताये जाते हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

बताया जाता है कि सोमवार को नेपाल जाने के लिए निकली गाड़ी आधी रात को ही नेपाल में प्रवेश कर गयी. अंधेरे के कारण बोलेरो चालक को कोसी के कटाव का पता नहीं चला, इस कारण यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि तीन यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अस्पताल में भर्ती कराये गये छह लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गयी. अन्य तीन लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर नेपाल की पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं, बोलेरो चालक के बयान के आधार पर मृतकों और अन्य लोगों की पहचान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें