मधुबनी : हरलाखी थाने के दुर्गापट्टी गांव के दशही तालाब में दो युवकों का शव मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. साथ ही बीएमपी के एक जवान की राइफल भी छीन ली. सड़क मार्ग को जाम कर जमकर पथराव किया गया. इसमें बीएमपी जवान प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब का कारोबार करते थे. पुलिस के पकड़ से बचने के लिए शनिवार को तालाब में कूद गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान हरलाखी थाने के सोठगांव मधुबनी टोल निवासी रामाशीष सदा (45) व मिथिलेश सदा (25) के रूप में की गयी है.
पुलिस को देख तालाब में लगायी छलांग
जानकारी के अनुसार, शनिवार को छह शराब तस्कर नेपाल से शराब ला रहे थे. पुलिस सूचना पर नाकेबंदी कर रखी थी. जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, चार तस्करों ने तालाब में छलांग लगा दी. इस दौरान 450 बोतल शराब के साथ दो को पुलिस ने पकड़ लिया. चार तस्करों का पता नहीं चला. पुलिस मौके से वापस आ गयी. पुलिस ने बताया है कि उन्हें आशंका हुई कि अंधेरे का लाभ उठा कर चार तस्कर भाग निकले. इस संबंध में पुलिस ने शराब कारोबार के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की थी.
परिजन जता रहे थे डूबने की आशंका
इधर, जब शनिवार की शाम तक दोनों घर नहीं लौटे, तो लोगों ने उनकी खोज शुरू की. इसके बाद शनिवार को हुई घटना का पता परिजनों को चला. परिजन व ग्रामीण अपने स्तर से तालाब में जाल डाल कर खोजने की पहल करने लगे. अंधेरा हो जाने के कारण यह खोज रोक दी गयी. रविवार को दोनों के तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर शव को खोजने के लिए पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना था कि आरोपित अंधेरे का लाभ उठा कर तालाब से निकल कर नेपाल में जाकर छिप गये होंगे. पुलिस उनके तालाब में डूबने की बात पर विश्वास नहीं कर रही थी. पुलिस तालाब के पास भी गयी और खोज कर वापस लौट आयी थी. लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे थे.
लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मछुआरों की मदद ली. तालाब में जाल डाला गया. इसमें दोनों का शव निकला. शव देखते ही लोग आक्रोशित हो गये. जैसे ही शव निकला, पुलिस मौके से भागने लगी. उन्हें लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह पीटा. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाइक से भाग रहे एक बीएमपी जवान की राइफल भी लोगों ने छीन ली. बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर लौटा दी.
इसके बाद में लोगों ने शव के साथ बेनीपट्टी हरलाखी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की. इस दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ दिये जाने का आश्वासन दिये जाने पर जाम समाप्त हो सका.