फुलपरास. नरहिया थाना पुलिस ने बुधवार को विभिन्न कांडों के 11 आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित में लौकही थाना क्षेत्र के बेलहा मसौरा निवासी रामप्रसाद गुप्ता, नरहिया थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी रामाअवतार मुखिया व उत्तिम मुखिया,भवटियाही निवासी रामसिंगासन राय,छत्तरु राय उर्फ धनराज राय,रामावतार साफी, सखुआ निवासी फणुलाल साह व रामरुप मंडल,साननपट्टी निवासी प्रकाश मणि यादव,बैरयाही निवासी राम अवतार राय एवं बेलहा पिपराही निवासी राजकुमार मुखिया के रूप से है. नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपित को न्यायालय को भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

