मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर चार निवासी किशोर कुमार के 20 वर्षीय पुत्र आनंद वर्मा सोमवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. परिजनों ने बताया कि आनंद मधेपुरा गया था. इसी दौरान शहर के भिरखी रेलवे ढाला के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गया. चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

