10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरार थाना पुलिस ने एक कट्टा, चार कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

शनिवार को अरार थाना में कार्यरत एएसआई कृत्नारायण प्रसाद यादव, सिपाही अजहरुद्दीन अंसारी, सिपाही मोती लाल सिंह वाहन चेकिंग करते हुए थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव पहुंचे तो देखा कि एक जगह बहुत लोग जमा हैं तथा एक युवक को पकड़े हुए हैं.

ग्वालपाड़ा. शनिवार को अरार थाना में कार्यरत एएसआई कृत्नारायण प्रसाद यादव, सिपाही अजहरुद्दीन अंसारी, सिपाही मोती लाल सिंह वाहन चेकिंग करते हुए थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव पहुंचे तो देखा कि एक जगह बहुत लोग जमा हैं तथा एक युवक को पकड़े हुए हैं. पूछने पर बताया कि पकड़ाया युवक अनावश्यक लोगों को गाली-गलौज कर रहा था. युवक को लोगों के गिरफ्त से पुलिस पदाधिकारी अपनी सुरक्षा में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो युवक के पायजामा के दाहिनी तरफ कमर में एक लोडेड कट्टा व बाई तरफ पॉकेट से तीन कारतूस बरामद किया गया. नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम चंदन मेहता, निवासी बिशनपुर अरार वार्ड नंबर चार बताया. गश्ती दल के द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक चंदन मेहता को बरामद कट्टा समेत चार कारतूस के साथ अरार थाना लाया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक चंदन मेहता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel