शंकरपुर. शराब के नशे में शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय लाही में कार्यरत एक शिक्षिका के साथ सोमवार को स्कूल से जाने के दौरान एक युवक ने शराब के नशे में अभद्र व्यवहार किया था. शिक्षिका ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा. युवक की पहचान लाही वार्ड छह निवासी विनोद ऋषिदेव के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई. मेडिकल कराये जाने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

