मुरलीगंज. एनएच 107 पर जीतापुर बाजार के समीप सोमवार को ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी थी. हादसे में बाइक सवार एक युवक व एक युवती घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतका की पहचान सुपौल जिले के हुलास निवासी सुभाष राम की 21 वर्षीय पुत्री श्वेता रानी के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात व्यवस्था सुधारने और नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

