उदाकिशुनगंज. महिलाओं के अधिकार, गरिमा व समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से अंग प्रदेश भागलपुर में 24 अगस्त को अंग महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. इसकी जानकारी आयोजन समिति के सदस्य सह हिंदी व अंगिका के साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अंग क्षेत्र की महान नारियों की स्मृति को समर्पित है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अंगिका साहित्यकार उचितलाल सिंह की याद में अंग जनगण व अंगिका सभा फाउंडेशन भागलपुर के तत्वावधान में रावतमल नोपानी छात्रावास परबत्ती में आयोजित किया जायेगा. मौके पर अंग की नारी विभूतियों की कहानी व सम्मानित होने वाली नारियों पर स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. सुमन ने बताया कि कार्यक्रम बिहार नागरिक परिषद के महामंत्री डॉ रतन मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभु खेतान, समाजसेवी रामगोपाल पोद्दार, साहित्यकार डॉ अमरेंद्र, अंग जन गण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर मंडल, शिक्षाकर्मी डॉ अंशु सिंह, अंग मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रसून लतांत देखरेख में आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

