मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड चार के निवासी मो सबीर की पत्नी 47 वर्षीय महिला जुबेदा खातून अपने घर से ऑटो पकड़ने सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें धक्का मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. इसके बाद वृद्ध महिला की सिर फट गया. स्थानीय लोग व परिजनों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा नहीं रहने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

