21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से मां की हुई मौत, बेटा बाल- बाल बचे

ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़क पर शनिवार को ट्रक चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे महिला गिर गयी. ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे महिला के 23 वर्षीय पुत्र बादल कुमार बाल-बाल बच गये. मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय तुआ देवी के रूप में हुई. वह बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के कुशवाहा टोला के फागू मेहता की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि महिला की बहू का उदाकिशुनगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में परिवार नियोजन का ऑपरेशन हुआ था, जिसे देखकर पुत्र के साथ बाइक से लौट रही थी. इसी दौरान उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में एसएच 91 पर ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे महिला सड़क पर पर गिर गयी. ट्रक महिला को कुचलते हुए भागने लगा , तो लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों की भीड़ को देख चालक व खलासी भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जिसका निबंधन संख्या बीआर 11 जीए 8021 है. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी गयी है. ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel