खाने से पहले व शौच के बाद नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना चाहिए : मंजर
उदाकिशुनगंज.
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूर्व गोढ़ियारी सिंगारपुर, उदाकिशुनगंज में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान प्रधान शिक्षक मंजर आलम ने बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना चाहिये. इससे कई बीमारियों खासकर संक्रमण व महामारी को रोकने में सहायता मिलती है. प्रधान शिक्षक मंजर आलम ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन से पूर्व हाथ धोने पर जोर दिया जाता है, लेकिन बच्चों के रोजमर्रा की आदतों में शामिल कराने, अभिभावकों व आमजनों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्लोबल हैंड वाशिंग-डे का आयोजन प्रति वर्ष 15 अक्तूबर को करवाया जाता है. मौके पर विद्यालय के बच्चों के अतिरिक्त शिक्षक राजेश कुमार राणा, मो रियाज अहमद, वीणा कुमारी , रसोईया कर्मी गीता देवी, रीना देवी, रिंकी देवी आदि उपस्थित थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

