मधेपुरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को स्वीप कोषांग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीविका मधेपुरा द्वारा शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान सिंहेश्वर में हुआ. मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चुनाव पाठशाला व शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों व सामुदायिक सदस्याओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना व उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था. सत्र के दौरान प्रतिभागियों को मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान अवश्य करें व निर्भीक, निष्पक्ष और नैतिक मतदान जैसे संदेशों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों व अधिकारियों ने बताया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति दायित्व भी है. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. सभी जीविका दीदियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने पंचायतों में मतदाता जागरूकता की श्रृंखला जारी रखेंगी और कोई मतदाता न छूटे के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

