ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के मधुराम प्लस टू विद्यालय मैदान में शनिवार से विवेक राज टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मैच का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, पूर्व प्रमुख प्रमोद, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया. आयोजक ने बताया कि टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है. उद्घाटन मैच मधेपुरा बनाम मुरलीगंज के बीच खेला गया. सुबह मधेपुरा टीम के कप्तान प्रशांत कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षन करने का निर्णय लिया. मुरलीगंज टीम के कप्तान गुरुशरण कुमार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये मुरलीगंज की टीम ने 18 ओवर के मैच में आठ विकेट के नुकसान 159 रन बनाया. जवाब में उतरी मधेपुरा की टीम ने 17,4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच मधेपुरा के बिट्टू को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

