कुमारखंड. थाना क्षेत्र की बैसाढ पंचायत में पुलिस ने छापेमारी कर 70 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर चार पहिया वाहन जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पंचायत के करुवैली वार्ड 17 निवासी डेजू कुमार पिता इंदू मंडल व सुरेश मंडल चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाकर उसकी बिक्री कर रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ करुवैली के लिए रवाना हो गये. जहां पहुंचते ही पुलिस वाहन को देख दोनों युवक बोलेरो वाहन पर लदे विदेशी शराब लेकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने वाहन पर बैठे दोनों युवक को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गयी. इस दौरान 69.150 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. मौके पर शराब के साथ बोलेरो वाहन को जब्त कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों को जेल भेज कर इसके नेटवर्क की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

