कुमारखंड. प्रखंड की बिशनपुर कोड़लाही पंचायत में शनिवार की रात आग लगने से दो परिवार का घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, पंचायत के वार्ड चार जमुहा निवासी रीना देवी पति अनिल यादव एवं केंदुला देवी पति स्व. रामनारायण यादव के घर में अचानक आग लगने से घर में रखे कपड़ा, बर्तन, पंखा व खाने पीने का सभी सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से अन्य घरों को आग से किसी प्रकार बचा लिया. घटना की जानकारी बेलारी थाना व सीओ कुमारी आकांक्षा को दी गयी. सूचना पाते ही सीओ मौके पर पहुंच कर आग से क्षति का मुआयना किया. अग्निपीड़ित परिवार को मौके पर ही अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

