सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाने की पुलिस ने मंदिर रोड से शराब के नशे में हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर रोड इलाके में दो लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस बल को तत्काल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने मौके से गौरीपुर निवासी राजेश मोदी और सोनू कुमार को हिरासत में लिया. थाने में दोनों का ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. पुष्टि होने के बाद, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

