ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान श्याम निवासी अरुण मिस्त्री के पुत्र रुपेश मिस्त्री को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रूपेश कुमार के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्लू वारंट जारी किया गया था. वहीं दूसरी तरफ ग्वालपाड़ा निवासी मुकेश यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को ग्वालपाड़ा स्थित उसके घर से सोमवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दिलखुश कुमार इस्तेहार वारंटी था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. वही दिलखुश कुमार पुलिस को चकमा देकर कर फरार चल रहा था थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

