उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा गांव के चर्चित वैभव उर्फ़ नीतीश कुमार हत्याकांड के दो आरोपितों ने शनिवार को उदाकिशुनगंज सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. बाद में दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आत्मसमर्पण करने वालें आरोपितों में भटगामा गांव के आदित्य झा पिता सोनी झा, प्रहलाद यादव पिता निरंजन यादव शामिल है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण दो आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बचे आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि 21 अगस्त की संध्या चौसा के गरैया वार्ड संख्या 14 निवासी जयकिशोर यादव के पुत्र वैभव उर्फ़ नीतीश कुमार की हत्या पुलिया निर्माण के विवाद में कर दिया गया. पहले आरोपितों ने वैभव की बुरी तरह से पिटाई कर जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान वैभव की मौत हो गई. इस संदर्भ में मृतक के भाई अनुभव कुमार के फर्द बयान के आधार पर चौसा थाना में मामला दर्ज किया गया. इस मामले में वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सुशील यादव एवं अन्य को आरोपित किया गया. मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा मामले में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय थाना के पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,चौकीदार तथा तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया था. विशेष टीम के द्वारा मामले में संलिप्त आरोपितों के घर एवं छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी किया गया. जिसके फलस्वरूप पुलिस दबिश के कारण कांड में संलिप्त नामजद आरोपितों में आदित्य झा और प्रहलाद यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित प्रहलाद यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. उन पर चौसा थाना में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

