13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत पीएमजी भगवान दास टेकरीवाल को दिया श्रद्धांजलि

तापस पंडा समाज सिहेंश्वर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा सिंहेश्वरनाथ को समर्पित महाआरती आत्मा को शान्ति हेतु किया.

सिंहेश्वर

बाबा मंदिर प्रांगण स्थित शिवगंगा घाट पर सामाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा संचालित शिव आराधना सह महाआरती के दौरान पूर्व सेवा निवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल भगवान दास टेकरीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही उनकी आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया. तापस पंडा समाज सिहेंश्वर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा सिंहेश्वरनाथ को समर्पित महाआरती आत्मा को शान्ति हेतु किया. फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि भागवान प्रसाद टेकरीवाल का निधन एक जनवरी 2026 को निज आवाश दिल्ली में हो गया. निधन के बाद उनके जन्मस्थली सिहेंश्वर में शोक की लहर दौड़ गया. उनके एकलौता पुत्र शिशिर टेकरीवाल ने जानकारी दिया कि उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया. साथ ही उनका श्राद्ध कर्म भी वहीं आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. बाहर रहते हुए भी सिहेंश्वर के हर समाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता था. सोमवार को मंदिर प्रांगण में जरुरत मंदों के बीच भोजन वितरण किया.

मौके पर सिहेंश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, रामजानकी ठाकुरबाड़ी सिंहेश्वर के सचिव सुदेश शर्मा, फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, व्यवस्थापक अनुज सिंह, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, प्रिंस कुमार, शोनू भगत,अंशुमान सिंह, अरुण साह,सुमित वर्मा, मुकेश कुमार, आनंद कुमार, विष्णु गुप्ता, कन्हैया कुमार, राजा यादव, तापस पंडा समाज के दीपक ठाकुर, अरविंद ठाकुर, अभय ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अविनाश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel