मधेपुरा . विश्वविद्यालय पीजी अंग्रेजी व उर्दू विभाग की बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा सैलानियों की हत्या कर दी गयी थी. उन मृतात्माओं को दो मिनट का मौन धारणकर श्रद्धांजलि दी. विभागाध्यक्ष डॉ बीएन विवेका ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति नाजुक दौर से गुजर रही है. शांतिजन्य माहौल को कुछ राजनीतिक दलों द्वारा खराब किया जा रहा है, जो भारत की चतुर्दिक एकता और सद्भाव के लिए खतरनाक है. हिंदुस्तानियों की मनसा व जलसा देशहित में ही हो, यह हमारी जिम्मेदारी और राष्ट्रीय कर्तव्य है. सद्भाव और भाईचारे की मजबूती के लिए यह श्रद्धांजलि सभा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी. सभा में उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एहसान साहब, डाॅ सज्जाद अख्तर, शोधकर्ता इम्तियाज आलम, मो एजाज, प्रिंस कुमार, विवेकानंद, अमृत व छात्र- छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

