चौसा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना पंचायत के वार्ड तीन में चार दिन पूर्व आयी आंधी व बारिश में ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश है. ग्रामीण इबरार आलम, पूरण भगत, अनिल ठाकुर, तौकीर आलम, रोहित मनी, विलास भगत, युसूफ अली, अशफाक आलम आदि ने बताया कि बारिश के कारण ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे हम सभी वार्ड तीन उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. इधर, जेई राजीव रंजन ने कहा कि जल्द ही ठीक करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

