मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मधेपुरा इवनिंग कॉलेज में चुनाव कार्यों में लगे सभी मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार सुमन व सहायक नोडल प्रशिक्षण कोषांग ने दिया गया. इस दौरान मास्टर प्रशिक्षकों को पोल डे के बारिकियों व तकनीकी पक्षों के बारे में बताया. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में पोल-डे से पहले व पोल-डे के बाद की सभी गतिविधियों के विषय में मास्टर प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

