15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, आरसेटी में जीविका दीदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मधेपुरा में जीविका स्वयं सहायता समूह की 32 दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

मधेपुरा. बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मधेपुरा में जीविका स्वयं सहायता समूह की 32 दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी सह प्रभारी डीएम अनिल बसाक व जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका नील कमल चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री बसाक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जैसे रोजगारपरक व उपयोगी कौशल का प्रशिक्षण देने से उनको स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने सभी प्रतिभागी दीदियों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि भविष्य में वे आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही उन्होंने प्रशिक्षक को गुणवत्तापूर्ण व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया. जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका नील कमल चौधरी ने बताया कि यह 35 दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी प्रतिभागी ब्यूटी पार्लर संचालन का कार्य कुशलतापूर्वक कर सकेंगी, इससे उनके परिवार की आय में वृद्धि होगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागियों के व्यवसाय के बेहतर संचालन हेतु आरसेटी द्वारा आगामी दो वर्षों तक सभी को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी. इस अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी राजन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिद्धार्थ राय, रॉबिन कुमार एवं आरसेटी के अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel