गम्हरिया.
पुलिस ने एक शराबी समेत तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष लव कुश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक शराबी को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुराने मामले में फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

