21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसंबर से डीएनए टू डेटा विषय पर तीन दिवसीय हाइब्रिड वर्कशॉप

वर्कशॉप छात्रों को डीएनए विश्लेषण से लेकर जटिल बायोइन्फॉर्मेटिक्स तकनीकों तक की पूरी प्रक्रिया को समझने का अवसर देगी.

मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बायोस्पार्क के सहयोग से 15 दिसंबर से डीएनए टू डेटा विषय पर तीन दिवसीय हाइब्रिड वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. जिसमें देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और विशेषज्ञ छात्रों को डीएनए विश्लेषण से लेकर बायोइन्फॉर्मेटिक्स तक की संपूर्ण प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे. इसकी जानकारी सोमवार को जुलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी और जीनोमिक्स क्षेत्र में छात्रों और शोधार्थियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से जुलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से डीएनए टू डेटा विषय पर वर्कशॉप होने जा रहा है. यह वर्कशॉप छात्रों को डीएनए विश्लेषण से लेकर जटिल बायोइन्फॉर्मेटिक्स तकनीकों तक की पूरी प्रक्रिया को समझने का अवसर देगी. यह आज के आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का मूल आधार बन चुकी है. इसके पैनल में बीएनएमयू के कुलपति प्रो (डॉ) बीएस झा, प्रोफेसर डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव तथा बायोस्पार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्सप्लोरोजन डिस्कवरी की सह-संस्थापक अंकिता कुमारी जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं. वर्कशॉप में छात्रों को डीएनए आइसोलेशन, पीसीआर तकनीक, पीसीआर उत्पाद शुद्धिकरण, इलेक्ट्रोफोरेसिस, सैंजर सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल तैयारी और प्राथमिक डेटा जेनरेशन जैसे वेट लैब प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उन्हें सैंजर डेटा की गहराई से समझ, डॉटर एबी वन1 फाइलों का विश्लेषण, डेटा क्वालिटी की पहचान तथा प्रारंभिक डेटा एनालिसिस के व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रतिभागियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स टूल्स का उपयोग करके कंटिग असेंबली, डेटा इंटरप्रिटेशन तथा एनसीबीआई रेफरेंसिंग और आइडेंटिफिकेशन जैसी उन्नत वैज्ञानिक विधियों का प्रशिक्षण मिलेगा. यह जीनोमिक्स अनुसंधान का आधार स्तंभ मानी जाती हैं. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ऑफलाइन मोड में केवल 40 प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं. पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी है, जिसमें ऑनलाइन शुल्क 399 रुपये और ऑफलाइन शुल्क 3000 रुपये रखा गया है. एचओडी ने कहा कि यह वर्कशॉप छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel