बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार मार्केटिंग गेट के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को सीएचसी बिहारीगंज ले गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी सुभाष मंडल के 25 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार, सरोनी कला पंचायत निवासी 22 वर्षीय दिलखुश कुमार व 21 वर्षीय पप्पू मेहरा है. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

