जीतापुर. मुरलीगंज प्रखंड की जीतापुर पंचायत अंतर्गत चमगढ़ वार्ड नंबर सात में शनिवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों की भारी भीड़ रही. इस शिविर में जमाबंदी पंजी की प्रतियां व विभिन्न प्रपत्रों का वितरण किया गया. मुरलीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक प्रखंड की सभी पंचायतों में माइक्रोप्लान के अनुसार संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन संबंधी दस्तावेजों का त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन निबटारा करना है. साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत हल्का कर्मी घर-घर जाकर जरूरतमंद रैयतों को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं. शनिवार को बड़ी संख्या में रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रतियां व अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए. शेष प्रपत्रों के वितरण का कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाने के लिए अपने-अपने पंचायतों में आयोजित शिविर में अवश्य पहुंचें. मौके पर वार्ड सदस्य मंजू देवी, दिनेश कुमार, सूर्य नारायण यादव, राम किशुन दास, जवाहर यादव, रमेश दास, बबलू शर्मा, विकेश राज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

