सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद शुरू हुई व्यवस्था, समाजसेवी अमित कुमार बलटन ने किया प्रथम तुलादान
मधेपुरा. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री मधेपुरा गोशाला परिसर में तुलादान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में नगर के सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सकरपुरा निवासी पंडित वचनदेव झा द्वारा वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ कराया गया. इस नई व्यवस्था के शुरू होने से गोवंश की सेवा के लिए दानदाताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है.समाजसेवी के सहयोग से तैयार हुआ चबूतरा
तुलादान कार्यक्रम के मुख्य मेजबान तुनीयाही निवासी व समाजसेवी अमित कुमार बलटन रहे. गौरतलब है कि तुलादान के लिए आवश्यक उपस्कर एवं चबूतरा निर्माण में मुख्य सहयोग श्री बलटन द्वारा ही दिया गया है. पूजा-अर्चना के बाद पहला तुलादान अमित कुमार बलटन ने स्वयं किया. उन्होंने अपने वजन के अनुसार 75 किलो चारा गोवंश के लिए दान किया. इसके पश्चात गोशाला के उपाध्यक्ष डॉ. आरके पप्पू ने 85 किलो चारा दान कर पुण्य कमाया.महिला शक्ति व प्रबुद्ध जनों ने बढ़ाया हाथ
कार्यक्रम में महिला शक्ति की भी सक्रिय भागीदारी रही. एबीवीपी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य समीक्षा यदुवंशी ने 15 सौ रुपये मूल्य का चारा दान किया. वहीं, डॉ. गोपाल कृष्ण ने अपने वजन के मुताबिक 75 किलो चारा और गोशाला चौक स्थित संस्थान के निदेशक सुभाष कुमार ने गोवंश के चारा उत्पादन हेतु 70 किलो खाद दान स्वरूप भेंट की.सैकड़ों वर्षों बाद शुरू हुई परंपरा, महाप्रसाद का वितरण
गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष डॉ. आरके पप्पू ने कहा कि गोशाला स्थापना के सैकड़ों वर्षों बाद अब जाकर तुलादान कार्यक्रम शुरू हो सका है. अब दानदाता खुले मन से अपने वजन के बराबर चारा-दाना दान कर सकेंगे. उद्घाटन के अवसर पर उपाध्यक्ष की ओर से महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया.इस अवसर पर गोशाला प्रबंधन समिति के सदस्य समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल गोवंश का संरक्षण होगा, बल्कि सामाजिक समरसता भी बढ़ेगी.
— “निर्वाचित सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में वर्तमान प्रबंधन गोशाला के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय है. यही कारण है कि समाज का झुकाव तेजी से गोशाला की ओर बढ़ रहा है. ” —डॉ एसएन यादव,
वरीय चिकित्सकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

