राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
चौसा.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ नाव पर सवार होकर फुलौत के मुसहरी, करेलिया, सपनी, मेरसंडा सहित कई प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल चाल जाना. इस दौरान मुसहरी की एक बाढ़ पीड़ित महिला ने कहा कि 20 साल से फुलौत जाने वाली सड़क नहीं बनी. वहीं अस्पताल में डॉक्टर व नर्स नहीं है. इससे परेशानी होती है. मौके पर उपाध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि शुद्ध पेयजल, नावों का संचालन, शौचालय वमेडिकल टीम की व्यवस्था अविलंब करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

