दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 संपन्न मधेपुरा. जिला मुख्यालय के कला भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 संपन्न हुआ. प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न विधाओं में हुनर का प्रदर्शन किया. चित्रकला, वक्तृता, कहानी लेखन, कविता लेखन सहित विभिन्न कलात्मक व बौद्धिक प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दो दिन तक चले कार्यक्रम का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर भव्य रूप से किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार है. समूह लोकनृत्य में निखिल कुमार व टीम नृत्यालय प्रथम, जबकि राजमणि राय व टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया. समूह लोकगीत में भावेश कुमार व टीम प्रथम,कमल किशोर यादव व व टीम द्वितीय जबकि संध्या कुमारी व टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान मेला में यशवंत कुमार व साथी प्रथम,शिवम् राज व साथी द्वितीय और सूर्य कुमार तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में अमीषा कुमारी प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, संतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कहानी लेखन में प्रीति कुमारी प्रथम, संजना कुमारी द्वितीय और सोनाक्षी राज को तृतीय स्थान मिला. कविता लेखन में शिवानी कुमारी प्रथम विवेक कुमार द्वितीय, प्रिया गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण (वक्तृता) में मो हसनैन प्रथम, कावेरी आनंद द्वितीय, प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायकों की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ शांति यादव, प्रो रीता कुमारी, रेखा यादव, शशि प्रभा जायसवाल, कुमारी पुष्पलता, अवनीश कुमार, रंगकर्मी विकास कुमार,कृष्ण कुमार झा, विनोद रजक, हर्षवर्धन राठौर, मिथुन गुप्ता, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जयकृष्ण यादव (आयुक्त, स्काउट एंड गाइड) द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

