बिहारीगंज
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित गमैल पंचायत वार्ड संख्या आठ मुस्लिम टोला में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 82 दोपहर लगभग साढे बारह बजे थे. आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर कमरे में लगभग छह से आठ बच्चे खेलते एवं प्लास्टिक पर लेटते नजर आ रहे हैं. धूल-धूसरित हालत में मासूम बच्चे पर मानो किसी की नजर ही नहीं हो. वहा पहुंचने पर सेविका कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल देख रही थी. सहयका भी सेविका के मोबाइल को देखने में ध्यान दे रही थी. केंद्र पर सेविका मनिषा कुमारी व सहायक यशोदा देवी दोनों बिना ड्रेस में केंद्र पर उपस्थित मिली. लेकिन केन्द्र के सेविका व सहायक के सामने कमरे के अंदर एक भी बच्चे ड्रेस में नहीं थे. सेविका मनीषा कुमारी से पूछने पर बताया कि मजबूरी के कारण हम ड्रेस नहीं पहनते हैं. केंद्र परिसर में बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. केंद्र पर एक भी बच्चा ड्रेस में नहीं दिखे. सेविका ने कहा कि बच्चे सिर्फ खाने के लिये आते हैं. उन्हें पढ़ने का मन नहीं लगता है. बिहारीगंज सीडीपीओ अजहर अहमद से 7539828128 फोन किया गया, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

