13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयानगर नहर के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे पानी भरे गड्ढे में करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

उदाकिशुनगंज/नयानगर. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे पानी भरे गड्ढे में करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि युवक के शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान हैं. चेहरे व सिर पर उभरे जख्म से हत्या की आशंका जतायी जा रही है. माना जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर पानी भरे गड्ढे में शव को फेंक दिया. शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिलने और दुर्गंध के कारण दो तीन दिन पहले हत्या होने की आशंका जाहिर की गयी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन युवक के शरीर पर उभरे जख्म से हत्या की आशंका प्रतीत होता है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. युवक की हत्या निर्मम तरीके से की गयी है. मालूम हो कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना बुधमा पुलिस कैंप को दिया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. गांव के लोगों ने देखा कि युवक का शव पानी में अचेत पड़ा हुआ था. ऐसा प्रतीत होता है कि युवक के शरीर पर कई जगह वार कर उसकी हत्या की गयी है. बहरहाल घटना की सूचना लोगों ने बुधमा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम को दिया. सूचना पर शव को पानी से निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया. जब शिनाख्त नहीं हो पायी तो घटना की सूचना उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व एसडीपीओ अविनाश कुमार को दी गयी. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य पहलु पर भी जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. पुलिस ने मृत युवक का उम्र करीब 25 वर्ष बताया है. पड़ताल में जुटी पुलिस पुलिस ने युवक के शव मिलने के मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतक की पहचान के साथ-साथ हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हुई है. शव की शिनाख्त कराने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा. हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि युवक की हत्या दूसरे जगह कर नहर के बगल में पानी भरें गड्ढे में फेंक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel