उदाकिशुनगंज. बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा बाजार में सोमवार को रामनवमी पर्व के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा को लेकर मंजौरा बाजार भगवा रंग पट गया. जगह-जगह भगवा झंडा, बेनर, पोस्टर लहराता नजर आया. शोभायात्रा में शामिल लोग हाथ में भगवा झंडा लिए तरह-तरह के नारे लगा रहे थे. मंजौरा बाजार स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर के पास शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा को लेकर हर जगह सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गयी थी. उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन खुद शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. जगह-जगह पर एसडीएम पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देते रहे. एसडीएम ने बताया कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. लोगों को शांति और सद्भाव का परिचय दिया. शोभायात्रा में जिला परिषद प्रतिनिधि अजय शंकर सिंह, राहुल जायसवाल, भूषण गुप्ता , मिथुन बाबा, शुभम गुप्ता, विशाल गुप्ता, अंकित जायसवाल, प्रभु जायसवाल, पंकज कुमार साह, सुनिल जायसवाल बिपिन मंडल, मिथलेश राम आशीष जायसवाल, बिपिन पौद्दार रजनीश कुमार, राकेश आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है