चौसा.
प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला में शुक्रवार को एक किशोर का शव मिला है. शव की पहचान चौसा पूर्वी वार्ड नंबर तीन निवासी 14 वर्षीय सरद कुमार के रूप में हुई. सरद मंसूरी यादव का पुत्र था. परिजनों के अनुसार कहा कि गले में रस्सी के निशान मिले. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार भी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अधिकारियों ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

