खगड़िया. शिक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह 2025 के लिए टीचर ऑफ द मंथ की सूची जारी की है. शिक्षकों के उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया गया. जिसमें परबत्ता प्रखंड के मध्य मकतब इस्लामपुर की शिक्षिका निशा भारती, अलौली प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी देवी, शुम्भा गाजीघाट की शिक्षिका दीपाली, इंटर स्कूल मेहसोडी की शिक्षिका अनुभूति, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सछिटा बाबा गोगरी की शिक्षिका मोनालिसा, प्राथमिक विद्यालय वारुण बेलदौर की शिक्षिका रेखा कुमारी, प्राथमिक मकतब छोटी बलहा मानसी के शिक्षक मुकेश कुमार तथा मध्य विद्यालय गढ़िया के शिक्षक विशाल यादव का चयन किया गया. डीईओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने कहा कि ऐसे सम्मान से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

