ग्वालपाड़ा. चुनाव को लेकर सोमवार को बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, बिनोद कुमार, शंकर पोद्दार, प्रवेक्षक फिरोज आलम, अनिल कुमार व स्वच्छ लोहिया बिहार के कर्मी, एएनएम,आशा व सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जो मुख्य सड़क होते हुए ग्वालपाड़ा बाजार का भ्रमण कर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया. आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर स्वच्छ मतदान करने के लिए जागरूक किया. लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

