चौसा. प्रखंड अंतर्गत फुलौत थाना क्षेत्र के फर्दापारी में मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र मोरसंडा पंचायत के कबीर टोला चंदा वार्ड एक का रहने वाला विपिन मेहता का पुत्र चंदन कुमार उम्र 10 साल बताया गया है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. घटना के संदर्भ में बताया गया कि छात्र चंदन कुमार पढ़ने के लिए स्कूल गया था. टिफिन के बाद भी घर नहीं पहुंचा. पता चला कि कुछ बच्चों के साथ वे नहाने के लिये चिरौरी के फर्दापारी बहियार मैं जैसे ही उतरा कि उनका पैर गहरे पानी में फिसल गया और डूबने से छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से मृतक छात्र का शव बाहर निकाला गया. इसकी सूचना पुलिस और सीओ को दी गयी. फुलौत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. उधर, छात्र की मौत के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया था. वहीं परिजनों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर के मृतक छात्र के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से स्कूल से बच्चे नहाने के लिये चले गये थे. इस कारण उनके बच्चे की डूबने से मौत हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया व कह रहे थे कि अगर स्कूल प्रबंधन लापरवाह नहीं होता तो उनके बच्चे की मौत नहीं होती. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव ने लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

