मधेपुरा. स्वीप कोषांग मतदाता जागरूकता के लिए सभी सरकारी वाहनों में स्टीकर लगाने का अभियान चलाया गया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टीकर के माध्यम से मधेपुरा के मतदाताओं को छह नवंबर को अनिवार्य रूप से अपने मत का उपयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के लिए 1950 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

