मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है. यह मूल्यांकन कार्य मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के परिसर में आयोजित किया जा रहा है. मूल्यांकन कार्य में लगभग 250 से भी अधिक शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है. मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की प्रधानाचार्या डॉ पूनम यादव, उप प्रधानाचार्य डॉ भगवान कुमार मिश्रा, आइक्यूएसी निदेशक प्रो सच्चिदानंद, प्रो ब्रजेश कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो अभय कुमार, प्रो मेजर डॉ गौतम कुमार, प्रो अरविंद यादव और प्रो मनोज भटनागर ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रधानाचार्या ने कहा कि कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर और परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने जिस विश्वास के साथ यहां मूल्यांकन कार्य कराने का आदेश दिया है, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा उस पर पूरी तरह खरा उतरेगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि विश्वविद्यालय ने इस महाविद्यालय को पूर्व में भी अनेकों बार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी है, जिसका सदैव ही सफल संचालन किया गया है. मूल्यांकन को सफल बनाने में प्रधान लिपिक अरुण कुमार यादव, अमल किशोर, प्रदीप कुमार चौधरी, गिरिजेश झा, सहित मंटू व राजकुमार आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

