कुमारखंड लैंगिक समानता एवं हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर, के अंतर्गत अंतर संकुल संघ स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर पंचायत कुमारखंड के मुखिया राजीव कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार एवं संकुल संघों के पदधारी दीदियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीपीएम मनोज कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में ब्याप्त लैंगिक असमानता को दूर करना है. आज जीविका की दीदियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. खेल कूद के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. आयोजित प्रतियोगिता में सूरज,हिमालय,प्रयास एवं किरण संकुल संघों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है. इस दौरान क्रिकेट,फुटबॉल, बैडमिंटन,शतरंज एवं रस्साकस्सी जैसे लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया गया. क्रिकेट में सूरज सीएलएफ,फुटबॉल में हिमालय क्लब,बैडमिंटन में प्रयास सीएलएफ एवं सतरंज में किरण सीएलएफ की टीम विजेता रही. आयोजन को सफल बनाने में श्याम बाबू,कुमार श्रवण समेत जीविका के समस्त कैडरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

